बी एन गोल्ड कंपनी में निवेशको को बिलासपुर में कुर्क की गई संपत्ति की नीलामी से प्राप्त राशि का वितरण सूचना
कार्यालय कलेक्टर (संस्थागत वित्त/अल्पबचत शाखा) बिलासपुर द्वारा बीएन गोल्ड कंपनी की नीलामी से प्राप्त राशि रूपये 839000/- (रूपये तिरासी लाख हजार मात्र) का वितरण निवेशकों को करने हेतु ज्ञापन जारी किया गया है।
कार्यालय कलेक्टर (संस्थागत वित्त/अल्पबचत शाखा) बिलासपुर द्वारा जारी ज्ञापन के अनुसार निवेशकों द्वारा पूर्व में तहसील एवं जिला कार्यालयों में आवेदन जमा किया गया था। इन आवेदनों की जांच में दस्तावेज अपूर्ण होने के कारण राशि वितरण संभव नहीं हो पा रहा है।
जिसके कारण बीएन गोल्ड कंपनी के निवेशकों से गुगल फार्म के माध्यम से पुन: ऑनलाईन जानकारी मंगायी जा रही है। जिसमें ऑनलाईन फार्म को पूर्ण भरकर मांगे गये दस्तावेजों को पीडीएफ फार्मेट में bilaspur.niveshaknyay.com में अपलोड करने कहा गया है।
दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 मई 2023 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गयी है। इसके पश्चात पोर्टल बंद कर दी जायेगी।
अत: इच्छुक निवेशक दिये गये पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन जितनी जल्दी हो सके पुन: भरकर एवं मांगे दस्तावेज अपलोड कर जानकारी विभाग को प्रसतुत कर सकते हैं।
सूचना देखें | ऑनलाइन आवेदन करें